First Published Oct 4, 2021, 3:09 PM IST
मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) हाल ही में क्रूज पर ड्रग्स पार्टी के मामले में गिरफ्तार हुआ है। आर्यन को एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की टीम ने रविवार को अरेस्ट किया था। अब एनसीबी (NCB) सूत्रों के हवाले से खबर है कि आर्यन ने ड्रग्स लेने की बात कबूल कर ली है और उसका कहना है कि वो पिछले 4 साल से ड्रग्स का सेवन कर रहा है। वैसे ड्रग्स, शराब और दूसरी नशीली चीजों का इस्तेमाल बॉलीवुड में धड़ल्ले से होता आ रहा है। फिर चाहे सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की गिरफ्तारी रही हो या ताजा केस में शाहरुख के बेट आर्यन का मामला। बॉलीवुड पार्टीज में खुलकर नशे का इस्तेमाल होता है। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं बॉलीवुड पार्टीज में ड्रिंक करने के बाद आखिर कैसे नजर आते हैं बॉलीवुड सेलेब्स।

एक पार्टी के दौरान करीना कपूर नशे में इतनी धुत्त हो गईं कि हाथ में वाइन की गिलास थामे उन्हें अर्जुन कपूर का सहारा लेकर खड़ा होना पड़ा था। दूसरी ओर एक ड्रिंक पार्टी के दौरान गुस्से में सलमान खान। सबसे आखिर में ड्रिंक करतीं विद्या बालन।

करन जौहर की ड्रिंक पार्टी में नशे में धुत्त दीपिका पादुकोण। दूसरी ओर ड्रिंक के बाद कुछ ऐसी हो गई मलाइका अरोड़ा की हालत।

एक पार्टी के दौरान ड्रिंक करने के बाद जब बाहर निकले बॉबी देओल तो देखने लायक था उनका चेहरा। बॉबी हाल ही में वेब सीरिज आश्रम 2 में नजर आए थे।

सलमान के साथ एक पार्टी में ड्रिंक के बाद ऋतिक रोशन। दूसरी ओर नशे में टुन्न ऋतिक रोशन के साथ इस तरह दिखीं अमीषा पटेल।

एक ड्रिंक पार्टी के दौरान बॉडीगार्ड शेरा, भाई सोहैल खान, अरबाज खान और अन्य दोस्तों के साथ सलमान खान।

ड्रिंक करने के बाद कुछ ऐसे नजर आते हैं रणबीर कपूर। बता दें कि रणबीर कपूर काफी कम उम्र से ही शराब और सिगरेट का सेवन करने लगे थे।

पार्टी के दौरान ड्रिंक करतीं अमीषा पटेल। दूसरी ओर दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करतीं रीमा सेन। बता दें कि रीमा सेन आखिरी बार फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में दिखी थीं।

एक पार्टी के दौरान शाहरुख खान की पत्नी गौरी, अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन, मलाइका अरोड़ा, अली जफर व अन्य। दूसरी ओर नशे की हालत में मनीषा कोइराला।

ड्रिंक करने के बाद कुछ ऐसे नजर आते हैं रणबीर कपूर। बता दें कि रणबीर कपूर काफी कम उम्र से ही शराब और सिगरेट का सेवन करने लगे थे।
