सेल्स में कमी और सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज के बावजूद क्यों मजबूत नज़र आ रहा है मारुति का स्टॉक(Maruti Stock)? इस सवाल पर यह राय दे रहे हैं केडिया फिनकॉर्प के फाउंडर नितिन केडिया।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय बाज़ार में भी गिरावट देखने को मिली। “सेंसेक्स 360 अंक गिरकर 58,765 पर और निफ्टी 86 अंक गिरकर 17,532 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 340 और निफ्टी में 104 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस पूरे हफ्ते में सेंसेक्स 1282 अंक और निफ्टी 321 अंक टूटा है। कारोबार के दौरान रियल्टी और IT शेयरों पर दबाव देखने को मिला। NSE पर रियल्टी इंडेक्स 1.51% और IT इंडेक्स 0.71% गिरकर बंद हुआ। वहीं, बाज़ार को फार्मा और PSU बैंक के शेयर का सपोर्ट मिला। फार्मा इंडेक्स 0.84% चढ़कर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 19 शेयर्स कमजोरी के साथ और 11 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।”
01 अक्टूबर 2021 आज शेयर बाजार समाचार
1. सितंबर में सरकार को जीएसटी से एक करोड़ 17 लाख रुपये की कमाई हुई है। अगस्त में यह 1 करोड़ 12 लाख करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल सितंबर में हुए जीएसटी कलेक्शन से यह 23 फ़ीसदी ज़्यादा है।
2. सेमीकंडक्टर की कमी का मारुति की सेल्स पर भारी असर पड़ा है। सितंबर में कंपनी ने 46% कम गाड़ियां बेची हैं, जो अनुमान से कम है। वहीं, बजाज ऑटो की बिक्री 9 फ़ीसदी घटी है। इसी तरह एस्कॉर्ट्स ने पहले के मुक़ाबले 25 फ़ीसदी कम गाड़ियां बेची हैं। अशोक लीलैंड की बिक्री भी अनुमान से कम रही है।
3.
4. महीने के पहले ही दिन पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए। लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में डीजल 90 रुपये लीटर के पार हो गया है। वहीं, पेट्रोल 102 रुपये के करीब पहुंच गया। इस समय देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है।