Publish Date: | Mon, 04 Oct 2021 08:47 AM (IST)
Bhopal Sports News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)।श्रवण कांता स्मृति बेडमिंटन टूर्नामेंट में रविवार को तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। तनिष्का, आरोही, गरिमा व रिमझिम ने शानदार प्रशन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अंडर 17 के लड़कों के मुकाबलों में हार्दिक कुमार ने श्रेष्ठ परमार को 21-10, 21-4 से हराया। शिवेंद्र चौहान ने शिवांश को 21-19, 21-14 से हराया, ओजस वार्ष्णेय ने हर्षित को 21-19, 21-14 से हराया एवं यश दुबे ने श्रेष्ठ को 21-8, 21-8 से पराजित कर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। अंडर 15 बालिका वर्ग में तनिष्का मिही ने नविषा नागपाल को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहां इनका मुकाबला अदिति से होगा। अंडर -17 के लड़कियों के रौचक मुकाबलो में विजयी होकर आरोही, गरिमा एवं रिमझिम सेमीफाइनल में पहुंची। अंडर-13 में बालक वर्ग में जयेश और विवान सेमीफाइनल में पहुंचे। अंडर 11 के लड़कियों के मुकाबले में रितिका, रष्मिता, आयुषी एवं श्रीमां तिवारी सेमीफाइनल में पहुंची। डबल्स के अंडर 19 के लड़कों के मुक़ाबले में अक्षत – जसदीप की जोड़ी, ओजस- सिद्धांत की जोड़ी एवं अपूर्व – मनु की जोड़ी ने जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। अंडर 15 के बालक वर्ग के डबल्स में धीरेन्द्र – तेजस की जोड़ी, हर्शुल – श्रेष्ठ की जोड़ी, आर्यन – ईशान की जोड़ी एवं ध्रुव – तन्वेश की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची। सोमवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
Posted By: Lalit Katariya

