सार
उमर रियाज ने प्रतीक सहजपाल से पूछा कि तू कौन है? इस दौरान घर के अन्य सदस्य एकजुट होकर उनकी झगड़े को देखते रहे।
प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज
– फोटो : वीडियो ग्रैब/सोशल मीडिया
बिग बॉस ओटीटी के फाइनलिस्ट प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस 15 में कदम रखते ही झगड़ा शुरू कर दिया। प्रतीक की सबसे पहले लड़ाई उमर रियाज के साथ हुई, जो बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट आसिम रियाज के भाई हैं। बता दें कि रविवार (3 अक्टूबर) को बिग बॉस ओटीटी के प्रतिभागियों प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट का बिग बॉस में स्वागत किया गया। इस दौरान बिग बॉस ने इन तीनों के पास स्पेशल पावर होने का एलान किया। इसके तहत ये तीनों नॉमिनेशन से बचे रहेंगे और घर में मौजूद बाकी सदस्यों के लिए खतरा बन सकते हैं।
अहम बात यह है कि इन तीनों को बिग बॉस के मुख्य घर और जंगल हर जगह का एक्सेस मिला दिया है। जैसे ही उन्होंने जंगल से मुख्य घर में कदम रखा तो उमर रियाज ने प्रतीक सहजपाल के व्यवहार के बारे में चर्चा शुरू कर दी। प्रतीक ने अपना नाम सुना तो वह भड़क गए। उन्होंने उमर रियाज से कहा कि जो भी कहना है, मेरे मुंह पर बोलो।
बता दें कि कुछ ही देर बाद दोनों के बीच की यह बातचीत कहासुनी में तब्दील हो गई। जब उमर रियाज ने कहा कि वह प्रतीक को नहीं जानते तो प्रतीक ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि तू मेरे हेट कमेंट्स लाइक करता था। इस पर उमर ने पूछ लिया कि तू कौन है? इस दौरान घर के अन्य सदस्य एकजुट होकर उनकी झगड़े को देखते रहे।
इस बीच विशाल कोटियान कैमरे के सामने आए और उन्होंने कहा कि ये दोनों लड़ रहे हैं और ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे एक-दूसरे से हाथापाई करने लगेंगे। लेकिन ये दोनों ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि यह टुंडा फाइट है। बिग बॉस के घर से इस झगड़े को एंजॉय कीजिए।
विस्तार
बिग बॉस ओटीटी के फाइनलिस्ट प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस 15 में कदम रखते ही झगड़ा शुरू कर दिया। प्रतीक की सबसे पहले लड़ाई उमर रियाज के साथ हुई, जो बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट आसिम रियाज के भाई हैं। बता दें कि रविवार (3 अक्टूबर) को बिग बॉस ओटीटी के प्रतिभागियों प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट का बिग बॉस में स्वागत किया गया। इस दौरान बिग बॉस ने इन तीनों के पास स्पेशल पावर होने का एलान किया। इसके तहत ये तीनों नॉमिनेशन से बचे रहेंगे और घर में मौजूद बाकी सदस्यों के लिए खतरा बन सकते हैं।
इस बात पर भड़क गए प्रतीक सहजपाल
अहम बात यह है कि इन तीनों को बिग बॉस के मुख्य घर और जंगल हर जगह का एक्सेस मिला दिया है। जैसे ही उन्होंने जंगल से मुख्य घर में कदम रखा तो उमर रियाज ने प्रतीक सहजपाल के व्यवहार के बारे में चर्चा शुरू कर दी। प्रतीक ने अपना नाम सुना तो वह भड़क गए। उन्होंने उमर रियाज से कहा कि जो भी कहना है, मेरे मुंह पर बोलो।
उमर ने पूछा- तू है कौन?
बता दें कि कुछ ही देर बाद दोनों के बीच की यह बातचीत कहासुनी में तब्दील हो गई। जब उमर रियाज ने कहा कि वह प्रतीक को नहीं जानते तो प्रतीक ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि तू मेरे हेट कमेंट्स लाइक करता था। इस पर उमर ने पूछ लिया कि तू कौन है? इस दौरान घर के अन्य सदस्य एकजुट होकर उनकी झगड़े को देखते रहे।
विशाल कोटियान ने कैमरे के सामने की मस्ती
इस बीच विशाल कोटियान कैमरे के सामने आए और उन्होंने कहा कि ये दोनों लड़ रहे हैं और ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे एक-दूसरे से हाथापाई करने लगेंगे। लेकिन ये दोनों ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि यह टुंडा फाइट है। बिग बॉस के घर से इस झगड़े को एंजॉय कीजिए।
आगे पढ़ें
इस बात पर भड़क गए प्रतीक सहजपाल