मनोरंजनMon, 04 Oct 2021 01:55 PM

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में आने पर एक बार फिर बॉलीवुड और ड्रग्स के कनेक्शन की चर्चा चल पड़ी है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार एक्शन में है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड सितारों के ड्रग्स लेने की बात कही जा रही है। इससे पहले भी कई एक्टर्स के नाम सामने आ चुके हैं।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एनसीबी ने ड्रग्स लेने के आरोप में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। वो करीब एक महीने जेल में भी रहीं।

संजय दत्त शुरुआत से अपने नशे की लत को लेकर काफी मुखर रहे हैं। कुछ साल पहले एक कॉलेज के कार्यक्रम में उन्होंने खुलासा किया था कि एक दिन वो उठे और उनके नौकर ने बताया कि वो दो दिनों से सो रहे थे।

संजय दत्त ने बताया, ‘मैं अपने पिता के पास गया और उनसे कहा कि मुझे मदद की जरूरत, मैं एक ड्रग एडिक्ट हूं। मैं लकी था कि मेरे पिता मुझे अमेरिका ले गए जहां दो साल तक मैं एक रिहैब सेंटर में था।‘

संजय दत्त ने आगे कहा था कि ‘मैंने खुद से एक वादा किया कि न तो मैं ड्रग्स लूंगा और न ही इसके इस्तेमाल को प्रोत्साहित करूंगा।‘

ड्रग्स को लेकर कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधती रही हैं। उनका खुद का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कहती हैं, ‘जैसे ही मैं घर से भागी, डेढ़ दो साल में मैं एक फिल्म स्टार थी, एक ड्रग एडिक्ट थी। मेरी जिंदगी में इतने सारे कांड चल रहे थे।‘

संजय दत्त और कंगना रनौत की तरह प्रतीक बब्बर भी अपने ड्रग एडिक्शन को लेकर बात करते रहे हैं। मिड के लिए लिखे एक कॉलम में प्रतीक ने बताया कि कैसे वे ड्रग एडिक्शन से जूझ रहे थे। 13 साल की उम्र में जब वे हाई स्कूल में थे तब पहली बार ड्रग का एक्सपीरियंस हुआ। बाद में नशे की लत छुड़ाने प्रतीक रिहैब सेंटर गए।

‘बिग बॉस’ में हिस्सा ले चुके राहुल महाजन पर भी ड्रग्स लेने का आरोप लगा। राहुल को जेल भी जाना पड़ा था। कहा गया कि ड्रग्स के ओवरडोज के चलते उनकी तबीयत बिगड़ी थी। हालांकि उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया था।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2005 में अभिनेता विजय राज को कथित तौर पर संयुक्त अरब अमीरात में ड्रग्स रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। वह वहां एक फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे।

डेक्कन क्रॉनिकल के साथ एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा, ‘मैं जब स्कूल में था तब मैंने ड्रग्स लिया था। मैं बुरे लोगों की संगत में था। मुझे अहसास हुआ कि अगर मैं ड्रग्स लेता रहा तो जिंदगी में कुछ नहीं कर पाऊंगा।‘ साथ ही उन्होंने कहा कि बाद में उन्होंने सब छोड़ दिया।

अभिनेता फरदीन खान को 2001 में एनसीबी ने कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वो जमानत पर रिहा हो गए थे। उन्हें जेल से सीधा रिहैब्लिटेशन सेंटर भेजा गया था।