न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Sun, 03 Oct 2021 04:01 PM IST
सार
आरोपियों के पास से 10 लैपटॉप, 38 मोबाइल फोन, तीन एलईडी टीवी, तीन इंटरनेट राउटर, दो डोंगल, दो रिकॉर्डर, पांच डायरी, केलकुलेटर, सेट टॉप बॉक्स और दो खास सुटकेस बरामद किया है जिसमें एक बार 21 फोन लगातार चार्ज किये जा सकते हैं।

आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले 10 लोग गिरफ्तार
– फोटो : amar ujala
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली के प्रीत विहार में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर आईपीएल में सट्टा लगवाते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 10 लैपटॉप, 38 मोबाइल फोन, तीन एलईडी टीवी, तीन इंटरनेट राउटर, दो डोंगल, दो रिकॉर्डर, पांच डायरी, केलकुलेटर, सेट टॉप बॉक्स और दो खास सुटकेस बरामद किया है जिसमें एक बार 21 फोन लगातार चार्ज किये जा सकते हैं।
क्राइम ब्रांच की टीम ने बताया कि शनिवार को शारजहां में दिल्ली कैपिट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले गए मैच के दौरान करीब 50 लाख रुपये तक का सट्टा ये लोग लगा चुके थे।