Publish Date: | Sun, 27 Jun 2021 02:36 PM (IST)
Gwalior Art Culture News: चेतना राठाैर, ग्वालियर नईदुनिया। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के नाट्य विभाग में कार्यशाला का समापन रविवार को किया गया। एक तरफ पूरे विश्व में जहां कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ “आर्ट आन क्लिक” द्वारा चार दिवसीय राष्ट्रीय वर्चुअल अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रशिक्षण पद्मश्री प्रोफेसर वामन भूतपूर्व निदेशक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा दिया गया। इसमें विद्यार्थियाें काे नाटकाें के मंचन की बारीकियां सिखाई गईं।
आयोजक मंडल के सदस्य डा हिमांशु द्वेदी विभागाध्यक्ष नाट्य एवं रंगमंच संकाय ने बताया कि इस कार्यशाला में देशभर के विद्यार्थियों ने भाग लिया, साथ ही बुंदेलखंड नाट्य कला केंद्र समिति झांसी के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यशाला के संयोजक एवं आयोजक मंडल में सदस्य डा हिमांशु द्वेदी विभागाध्यक्ष नाट्य एवं रंगमंच संकाय सहित देश के प्रख्यात युवा रंगकर्मी जैसे , मनीष जोशी, आशीष पाठक, अभिषेक पंडित, देवाशीष दत्ता सहित देश के अलग-अलग राज्यों के रंगकर्मी आयोजक मंडल के रुप में सम्मिलित हुुुुए। इसमेें नाटकाें के मंचन सहित कला से जुड़े विषयाें पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही विद्यार्थियाें काे इसके बारे में जानकारी भी दी गई। कार्यशाला में प्रोफेसर वामन केंद्रे ने रंगमंच अभिनय, संवाद अदायगी, स्क्रिप्ट के विविध पक्ष, विविध नाट्य और अभिनय शैलियां, विविध भाव आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही महत्वपूर्ण फिल्मों और नाटकों के छोटे-छोटे क्लिप दिखाकर उनमें अभिनय शैलियों को समझाया। जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हुए। उक्त कार्यशाला में डा हिमांशु द्वेदी ग्वालियर एवं बुंदेलखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैंं। यह कार्यशाला सभी कर्मियों के लिए बहुत लाभदायक है।
Posted By: vikash.pandey

