IPL 2021 Live Score, CSK vs RR Live Cricket Score Online: चेन्नई सुपर किंग्स पहले से ही प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर चुकी है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है।
चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड और फाफ डुप्लेसिस ओपनिंग करने मैदान पर आए। वहीं राजस्थान की तरफ से पारी का पहला ओवर आकाश सिंह ने डाला। पहले ओवर में आकाश ने कुल 10 रन दिए।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। चेन्नई पहले बल्लेबाजी कर रही है।
IPL 2021 में आज लीग का 47वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा था। बतौर कप्तान एमएस धोनी का यह 200वां आईपीएल मैच है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स पहले से ही प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर चुकी है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है।
प्वाइंट टेबल में ऐसा है दोनों टीमों का हाल
राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट टेबल में सातवें पायदान पर है। राजस्थान ने 11 मैच में से सिर्फ 4 में ही जीत दर्ज की है। टीम को प्लेऑफ की रेस में खुद को जीवित रखना है तो ये मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं चेन्नई का लक्ष्य यह मैच जीतकर 2 अंक हासिल कर अंक तालिका में टॉप 2 में फिनिश करने पर होगा।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, सैम करन शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ़, जोश हेज़लवुड
राजस्थान रॉयल्स: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, डेविड मिलर, ग्लेन फ़िलिप्स, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मार्कण्डेय, चेतन साकरिया, मुस्तफ़िज़ुर रहमान