Oppo F19 Pro Review: डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो Oppo F19 Pro काफी कॉम्पैक्ट और स्लिम फोन है। बड़ी डिस्प्ले होने के बाद भी फोन हाथ में बल्की नहीं लगता है। फोन का वजन 172 ग्राम और यह 7.8mm पतला है। फोन की स्लिमनेस का अंदाजा आपको हाथ में लेते ही लग जाएगा। फोन हैंडी और कॉम्पैक्ट है। रियर पैनल पर लेफ्ट में ऊपर की ओर चार कैमरे का सेटअप है और बगल में डुअल टोन फ्लैश लाइट दी गई है। कैमरे के साथ बंप मिलता है लेकिन कंपनी ने सुरक्षा के लिए फोन के साथ बॉक्स में एक बढ़िया कवर भी दिया है।
नीचे की ओर ओप्पो का लोगो है। पावर बटन राइट में है, जबकि वॉल्यूम और सिम कार्ड ट्रे को लेफ्ट में जगह मिली है। नीचे की ओर 3.5एमएम का हेडफोन जैक, टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है। फोन की बॉडी ग्लास और प्लास्टिक की है। बैक पैनल काफी रिफ्लेक्टिव है और उंगलियों के निशान काफी जल्दी आते हैं। यह फोन डिजाइन के मामले में ओवरऑल काफी बढ़िया और आकर्षक है। फोन की बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है।
Oppo F19 Pro Review: डिस्प्ले
इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले का कलर बढ़िया है और टच भी स्मूथ है। डिस्प्ले की स्टाइल पंचहोल है। पंचहोल काफी छोटा है। डिस्प्ले के कॉर्नर राउंड हैं और बेजल नहीं हैं। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और अधिकतम ब्राइटनेस 600निट्स है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट के मामले में कंपनी ने जरूर निराश किया है, क्योंकि 20,000 रुपये की रेंज में कई फोन हैं जिनके साथ 90Hz की रिफ्रेश रेट मिल रही है। तो डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट के मामले में मौजूदा बाजार के मुकाबले ओप्पो ने निराश किया है।
Oppo F19 Pro Review: कैमरा
फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल है जिसका अपर्चर f/2.2 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो (f/2.4) और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल (f/2.4) का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.4 है।
कैमरे के साथ AI हाईलाइट पोट्रेट वीडियो, फोकस लॉक, डुअल व्यू वीडियो, डायनेमिक बोकेह और नाइट जैसे मोड्स मिलेंगे। खास बात यह है कि नाइट मोड में भी 10एक्स जूम मिलता है और फ्रंट कैमरे के साथ भी नाइट मोड मिलता है।
कैमरे के साथ टेक्स्ट स्कैनर, मैक्रो, स्टीकर, एक्स्ट्रा एचडी और एकपर्ट मोड भी मिलता है। बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए अल्ट्रा स्टिडी मिलता है। इस कैमरे से आप 30fps पर 4के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। कैमरे के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कुछ फिल्टर्स मिलते हैं जिनके जरिए आप बैकग्राउंड को ब्लैक एंड व्हाइट और सब्जेक्ट को कलरफुल रख सकते हैं।
पर्याप्त रौशनी में कैमरा अपनी परफॉर्मेंस बखूबी देता है, लेकिन कम रौशनी में क्लिक की गई तस्वीरों में थोड़ा न्वाइज मिलता है। तस्वीरों में कलर्स अच्छे आते हैं और डीटेल भी काफी रहती है। सोशल मीडिया या फिर डेली यूज की तस्वीरों के लिए Oppo F19 Pro का कैमरा बढ़िया काम करता है।
Oppo F19 Pro Review: परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो P95 प्रोसेसर है जिसकी अधिकतम स्पीड 2.2GHz है। इसके अलावा फोन में 8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 है। फोन के साथ महज एक दो एप प्री-इंस्टॉल मिलते हैं। पावर बटन में ही गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है।
हीलियो P95 एक ऑक्टाकोर और गेमिंग परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर है लेकिन करीब 25 मिनट तक गेम खेलने के बाद फोन हल्का सा गर्म होता है, हालांकि ओवरऑल परफॉर्मेंस को लेकर कोई समस्या नहीं है। डे टू डे लाइफ को फोन आराम से मैनेज करता है। मल्टीटास्किंग और मल्टी टैब स्विंचिंग को फोन आराम से हैंडल करता है। ओवरऑल परफॉर्मेंस अच्छी है।
Oppo F19 Pro Review: बैटरी
इसमें 4310mAh की बैटरी है जो 30W की VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। इसमें फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 है। फोन के साथ बॉक्स में 30 वॉट का चार्जर, केबल, ईयरफोन और एक कवर मिलेगा। फोन की बैटरी लाइफ अच्छी है। एक बार चार्ज करने के बाद थोड़ी गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के बाद दिनभर का साथ दे देती है। फुल चार्ज करने में करीब 1 घंटा 10 मिनट का वक्त लगता है।
तो कुल मिलाकर कहें तो Oppo F19 Pro एक बढ़िया फोन है लेकिन कीमत के मामले में मामला थोड़ा गड़बड़ है, क्योंकि इस रेंज में अन्य कंपनियां 5जी स्मार्टफोन दे रही हैं। तो ऐसे में यह एक फ्यूचर रेडी फोन नहीं है। कैमरा, परफॉर्मेंस, लुक आदि अच्छा है लेकिन बाजार के हिसाब से इसमें कमजोर प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा फोन में स्टीरियो स्पीकर भी नहीं है।