अपने यहां जब भी कोई खुशी का मौका होता है तो डांस खुद अंदर से निकल आता है। बात अगर शादी की हो तो डांस रोके नहीं रुकता। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी शादी में डांस करते नजर आ रहा है। इस वीडियो में ये आदमी कोठे ऊपर कोठरी गाने पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। थोड़ी देर बाद एक आदमी और डांस करने लग जाता है। इन दोनों लोगों का डांस देखने के वहां मौजूद सभी लोग शोर करने लग जाते है और कुछ लोग तो जमकर सीटियां भी बजा रहे हा। तो चलिए इस वीडियो को देखा जाए…
लोगों ने क्या कहा?
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई इस डांस वीडियो को देखने के बाद एकदम खुश हो जा रहा है। इस वीडियो को memes.bks नाम के पेज द्वारा इंस्टाग्राम शेयर किया गया है। इस वीडियो को यूजर्स जमकर शेयर रहे है और साथ ही साथ मजेदार कमेंट भी कर रहे है। यूजर्स कमेंट बाक्स में इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे है। कोई आपको दोस्तों को टैग कर रहा है, तो कोई वीडियो देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। तो वहीं कई यूजर्स को डांस देख मजा आ रहा है। आपको ये डांस कैसा लगा हमें जरूर बताएं