09:52 PM, 30-Sep-2021
छह ओवर्स के बाद चेन्नई का स्कोर 47/0
छह ओवर्स के बाद चेन्नई ने बिना किसी नुकसान के 47 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ 31 और फाफ डुप्लेसिस 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
09:33 PM, 30-Sep-2021
चेन्नई की धीमी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी धोनी की टीम ने धीमी शुरुआत की है। दो ओवर्स के बाद सीएसके ने बिना किसी नुकसान के 7 रन बनाए हैं।
09:26 PM, 30-Sep-2021
चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू
हैदराबाद के 135 रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। फाफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने आए हैं। हैदराबाद की तरफ से पहला ओवर संदीप शर्मा डाल रहे हैं।
09:12 PM, 30-Sep-2021
हैदराबाद ने चेन्नई को दिया 135 रन का लक्ष्य
INNINGS BREAK!
3⃣ wickets for Josh Hazlewood
2⃣ wickets for @DJBravo474⃣4⃣ for @Wriddhipops
The @ChennaiIPL chase will begin shortly. #VIVOIPL #SRHvCSK
Scorecard 👉 https://t.co/QPrhO4XNVr pic.twitter.com/Y5Cuks24SU
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2021
09:09 PM, 30-Sep-2021
धोनी ने हासिल की खास उपलब्धि
09:02 PM, 30-Sep-2021
हैदराबाद को लगा सातवां झटका
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने जोस्न होल्डर (5) को दीपक चाहर के हाथों कैच आउट कराकर हैदराबाद को सातवां झटका दिया।
08:52 PM, 30-Sep-2021
हेजलवुड ने एक ओवर में झटके दो विकेट
17वें ओवर में जोश हेजलवुड ने दो विकेट झटके। ओवर की तीसरी गेंद अभिषेक शर्मा (18) को फाफ के हाथों और पांचवीं गेंद पर अब्दुल समद (18) को मोईन अली के हाथों कैच आउट कराया।
08:45 PM, 30-Sep-2021
हैदराबाद के 100 रन पूरे
16वें ओवर की तीसरी गेंद पर अब्दुल समद ने एक रन लेकर हैदराबाद के स्कोर को 100 पर पहुंचाया। 16 ओवर्स के बाद सनराइजर्स का स्कोर 102/4. अभिषेक शर्मा 12 और अब्दुल समद 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
08:30 PM, 30-Sep-2021
ऋद्धिमान साहा अर्धशतक से चूके
13वें ओवर की तीसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने ऋद्धिमान साहा को विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। साहा 46 गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से 44 रन बनाए। बता दें कि धोनी ने इस मैच में अब तक विकेट के पीछे तीन कैच लपक चुके हैं।
08:22 PM, 30-Sep-2021
हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा
11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रावो ने प्रियम गर्ग को धोनी के हाथों कैच आउट कराकर हैदराबाद को तीसरा झटका दिया। मैच में ब्रावो का यह दूसरा विकेच है। इससे पहले उन्होंने विलियमसन को चलता किया था।
08:19 PM, 30-Sep-2021
10 ओवर्स के बाद हैदराबाद का स्कोर 63/2
10 ओवर्स के बाद हैदराबाद ने दो विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। ऋद्धिमान साहा 37 और प्रियम गर्ग 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
08:01 PM, 30-Sep-2021
ब्रावो ने विलियमसन को भेजा पवेलियन
सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रावो ने हैदराबाद को बड़ा झटका दिया। उन्होंने कप्तान केन विलियमसन को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेजा।
07:58 PM, 30-Sep-2021
छह ओवर्स के बाद हैदराबाद का स्कोर 41/1
छह ओवर्स के बाद हैदराबाद ने एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं। ऋद्धिमान साहा और 24 और केन विलियमसन 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
07:46 PM, 30-Sep-2021
हैदराबाद को लगा पहला झटका
चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर जोश हेजलवुड ने जेसन रॉय (0) को विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा।
07:44 PM, 30-Sep-2021
तीसरे ओवर में साहा ने जड़े दो छक्के
तीसरे ओवर (चाहर) में ऋद्धिमान साहा ने दो छक्के जड़ दिए। इस ओवर में हैदराबाद के खाते में 14 रन आए।